Vehicle: BAJAJ Chetak 1
Dealer: Rambagh
Dealer Location: Rajasthan, Jaipur
नमस्ते सर, मै चेतक इलेक्ट्रिक गाड़ी नंबर MH 32, AW 3020 श्रीनिवास मोटर , वर्धा महाराष्ट्र में रिपेयर के लिए 21 जनवरी 2025 को दी है। आज 20 दिन के बाद भी गाड़ी रिपेयर हुई नहीं। लग भाग 5 बर बुलाया गया है। वहां कोई कर्मचारी ठीक से बात नहीं करते पार्ट आया नहीं जब आएगा बताएंगे ऐसे भाषा का उपयोग किया जा रहा है। मेरी परीक्षा है और गाड़ी ना मिलने के वजह से मुझे तकलीफ हो रही है। आपसे निवेदन है कि आप मेरी समस्या दूर करे। अन्यथा हमे ग्राहक मंच में जाकर शिकायत देनी होगी।